अमरीका से निकाले गये भारतीय, भारत की अधारिकारिक चुप्पी
अमेरिका से 5 फ़रवरी की सुबह करीब 3 बजे 105 अवैध प्रवासियो को सेना के विमान द्वारा वापिस भारत भेजा गया, जब दिल्ली में लोग देशभक्ति और देशहित पर एक लंबे चौड़े कैंपेन के बाद अपने मत अधिकारो का प्रयोग करने वाले थे उससे ऐन सुबह अमेरिका ने 105 अवैध प्रवासियो को ग़ैर क़ानूनी करार कर देश निकाला कर दिया
इन भारतीयों में देश के अलग अलग हिस्सों से लोग है ज्यादातर गुजरात व पंजाब से है, बताया जा रहा है इन प्रवासियों में से 33 लोग गुजरात के गांधीनगर जिले से, 30 पंजाब से व अन्य हरियाणा महाराष्ट्र व यूपी से है
इस पूरे मामले में हैरान करने वाला वाक्या यह है कि इसे भारतीय मीडिया से गुपचुप रखा गया साथ ही विमान के लैंड होने तक या उसके बाद भी विदेश मंत्रालय या प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया उसके एकदम उलट अमेरिकी मीडिया में कुछ इस तरीके की तस्वीरें जारी की गई जिसमे हाथ में हथकड़ी पहनाये कुछ लोगों को इसी तरह के सेना के विमान में चढ़ाया जा रहा है
भारत और अमेरिका के रिश्ते हमेशा से सुर्खियों में रहे है लेकिन इस मामले से एक बार फिर भारत और अमेरिका के रिश्ते का सच दुनिया के सामने साफ़ दिखाई पड़ रहा है, लेकिन फ़िलहाल निकाले गए भारतीयों का भविष्य अधर में लटका ही है दिख रहा है