December 8, 2025

अमेरिका से एक और निर्वासन की ख़बरों के बीच भगवंत मान का मोदी सरकार पर निशाना

0
Bhagwant-Mann--PTI-_1690916703480_1691303855622

भारतीय आप्रवासियों के अमेरिका से एक और निर्वासन की ख़बरों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

शुक्रवार को भगवंत मान के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दूसरी फ्लाइट में वापस भेजे जा रहे भारतीयों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 67 पंजाबियों सहित 119 अवैध आप्रवासियों को लेकर एक और अमेरिकी विमान शनिवार को भारत पहुंचेगा. इस विमान के देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है.

शुक्रवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा उन्होंने भारतीय गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से विमान का रूट बदलकर उसे पंजाब की बजाय कहीं और उतारने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “अब कह रहे हैं कि 119 लोगों में से 67 पंजाब के हैं, तो इसलिए विमान को अमृतसर उतारेंगे तो फिर पहली बार अहमदाबाद में क्यों नहीं उतरा, क्योंकि पहली खेप में तो 33 लोग गुजरात के थे. पंजाब के 30 लोग थे.”

उन्होंने कहा, “तीन हरियाणा के थे, तो फिर अंबाला में क्यों नहीं उतरा. जब फ्रांस से रफ़ाल आता है तो उसको अंबाला में उतारते हो. हमें बच्चा समझते हो क्या?” भगवंत मान ने कहा, “पहला विमान उन्होंने अमृतसर में उतारा, पता नहीं क्या क्राइटेरिया था.”

उन्होंने सवाल किया, “दूसरा विमान अमृतसर क्यों उतरेगा, ये फ़ैसला लेने का आधार क्या है? विदेश मंत्रालय ये बताए. ये पंजाब को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है और हमेशा रहती है. केंद्र सरकार पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करना चाहती है.” हालांकि उन्होंने कहा कि जब अमेरिकी विमान भारतीयों को लेकर आएगा तो वे अमृतसर हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, “अमेरिका ने अपने क़ानून के तहत डिपोर्ट किया है लेकिन अपने नागरिकों को मान-सम्मान देना हमारा कर्तव्य है.”

इससे पहले पांच फ़रवरी को अमेरिकी सेना का एक विमान अमेरिका में बिना वैध दस्तावेज़ों के रह रहे 104 भारतीयों को लेकर पांच फ़रवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *