केजरीवाल ने लगाया Operation Lotus का आरोप, BJP ने ACB में दर्ज कराया मामला
(Edit By: Shubhkamna Srivasatava)
चुनाव के नतीजों से ऐन एक दिन पहले सत्ता में बड़ी हलचल मचती हुई दिखाई पड़ रही है, दरअसल मामला यह है की आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह द्वारा BJP पर AAP के 7 विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये देने की पेशकश का आरोप लगाया गया है वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी ने इस मामले पर AAP के ख़िलाफ़ तुरंत ACB में शिकायत दर्ज कराके जाँच करने की माँग की

जिसके बाद अर्जीवंद क्रज़रीवाल के घर ACB की टीम जाँच करने पहुँची साथ ही साथ AAP के अन्य नेता मुकेश अहलावत के भी बयान दर्ज कराए जाएँगे इसी बीच ये ख़बर आई की केजरीवाल ACB की जाँच में संयोग नहीं कर रहे है अतः ACB की टीम ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है ACB ने अपने नोटिस में 15 करोड़ के ऑफर का स्त्रोत्र बताए व उन विधायकों के नाम बताए जिन्हें ये रकम ऑफर की गई है