December 8, 2025

अरविंद केजरीवाल ने लगाया आरोप “नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में फर्जी वोटर”

0
WhatsApp Image 2025-01-28 at 5.08.29 PM

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों को जोड़ा जा रहा है.

केजरीवाल ने कहा है, “एक लाख की छोटी सी विधानसभा सीट है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हज़ार नए वोटर बनने की एप्लिकेशन कहां से आ गई? ज़ाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार से ला लाकर, आस-पास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग..”

आम आदमी के इस आरोप को बीजेपी ने पूर्वांचली वोटरों से अपमान से जोड़ा है. इस बीच कांग्रेस ने भी ‘नए वोटरों’ के मुद्दे पर केजरीवाल पर हमला तेज़ कर दिया है.दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है, “पूर्वांचल समाज के भाई बहनों को फर्जी वोटर कहकर पूरे पूर्वांचल समाज का नाम ख़राब किया है और बेहद निंदनीय है. ये कोई पहली बार आपने नहीं किया है केजरीवाल जी. ये आपने मन का काला सच है जो बार बार आपकी ज़ुबान पर आता है.”

इस मामले में मूल रूप से पूर्वांचल से संबंध रखने वाले बीजेपी सांसद और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है.

मनोज तिवारी ने कहा, “आपने हिम्मत कैसी की पूर्वांचल के लोगों को यूपी-बिहार के लोगों को फर्जी कहने की. फर्जी आप हैं. फर्जी आपके वादे हैं अरविंद केजरीवाल..

“वहीं आप सांसद संजय सिंह ने का आरोप है कि अगर यूपी और बिहार के कार्यकर्ताओं को लाकर फर्जी वोट बनवाए जाएंगे तो क्या उसके ख़िलाफ़ बोला नहीं जाएगा, उसे रोका नहीं जाएगा.

“इसमें पूर्वांचलियों का या यूपी-बिहार के लोगों के अपमान का सवाल कहा हैं? ये तो जो फर्जी वोट बनाने का अभियान बीजेपी चला रही है, उसको रोकने के लिए शिकायत करने हम चुनाव आयोग गए थे.”

इससे पहले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुराने वोटरों के नाम ज़बरन वोटर लिस्ट से हटाने के आरोप लगाए थे, इसमें ख़ासकर दिल्ली विधानसभा सीट का ज़िक्र किया गया है, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.केजरीवाल ने कहा है, “साढ़े अठारह प्रतिशत वोट अगर किसी विधानसभा की इधर से उधर कर तो फिर यह चुनाव थोड़े ही है, यह केवल तमाशा है, नाटक है.”

हालांकि पुराने वोटरों के नाम सूची से हटाने के आरोप के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दावा किया था कि वोटरों के नाम सूची से हटाने में पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *