December 8, 2025

दिल्ली चुनाव : BJP vs AAP, किस राह पर दिल्ली के ऑटो वाले ?

0
tni

(स्टोरी : शुभकामना श्रीवास्तव, संपादक)

पिछले 10-12 सालों से आम आदमी पार्टी को दिल्ली के जिन ऑटो चालकों का समर्थन मिल रहा था, वह अब की बार डावांडोल होता हुआ दिखाई पड़ रहा है
जब दिल्ली के ऑटो चालकों से बात की गई तो कुछ का कहना था कि लगातार 10-12 सालों से सत्ता में आ रही आम आदमी पार्टी से बहुत दुखी है!

सरकार द्वारा किए गए वादे सब झूटे साबित हुए | उनका यह भी कहना है कि अब दिल्ली में अगर बदलाव चाहिए तो अब वे बीजेपी को मौका देंगे
उनके मुताबिक 10 साल एक बहुत बड़ा समय है कुछ करने का लेकिन AAP ने कुछ नहीं किया

ऑटो चालकों के मुताबिक दिल्ली के मुद्दों पर सिर्फ़ बीजेपी ही काम कर सकती है , टूटी सड़कें, बारिशों में पानी भरना, पीने को साफ़ पानी ना मिलना व लगातार बढ़ता ट्रैफिक जाम हमेशा से ही दिल्ली के बड़े मुद्दे रहे हैं, वही कुछ ऑटो चालकों का यह भी कहना था की कांग्रेस पार्टी को सत्ता में आना चाहिए, तो कुछ ऑटो चालकों का यह कहना रहा कि आप AAP अक्सर यह कहती हुई नज़र आती है कि केंद्र सरकार उन्हें काम करने से रोकती है |

उनका ये भी कहना है कि वे सब सरकारों को देख चुके है AAP ने 10 सालो से उनके हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है
बढ़ती महंगाई में गुज़र बसर करना बहुत मुश्किल हो गया

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *