December 8, 2025

27 साल बाद BJP की दिल्ली में वापसी

0
pm-modi-082857177-16x9_0

(Edit By: P. Srivastava)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतगणना आख़िरी दौर में  चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़ बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही थी. आम आदमी पार्टी सिर्फ़ 23 सीटों पर आगे चल रही थी, सबसे चर्चित नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पिछड़ गए.

आम आदमी पार्टी के और भी कई बड़े नेता पीछे रहे सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़े. जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की!

अवध ओझा ने कहा, “जनता ने सम्मान दिया और मैं दूसरे स्थान पर हूँ. पहली बार राजनीतिक पारी शुरू की और मैं इस उपलब्धि से खुश हूँ.” बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम और पटपड़गंज सीट से मौजूदा विधायक मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा था. मनीष सिसोदिया ने भी जंगपुरा सीट से अपनी हार मान ली है.

दिल्ली की सीएम और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से आगे रही. वहीं सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से पीछे रहे हैं.

अधिकतर एग्ज़िट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया था. ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पीछे रहे, वो बीजेपी की शिखा रॉय से पीछे रहे, यहां कांग्रेस के गर्वित सिंघवी चुनाव लड़ रहे थे

दिल्ली चुनाव में मतगणना  और बीजेपी 47.07 फ़ीसदी वोट लेकर सबसे आगे रही वहीं आम आदमी पार्टी को 43.13 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

कांग्रेस अब तक सिर्फ 6.62 फीसदी वोट हासिल कर पाई है. बीएसपी, एआईएमआईएम, जनता दल यूनाइटेड में कोई भी एक फ़ीसदी वोट तक नहीं पहुंच पाया है. अन्य उम्मीदवारों को सिर्फ 0.74 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *