Balaghat: 4 इनामी महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के गढी पुलिस थाना अंतर्गत सुपखार रेंज रौंदा जंगल क्षेत्र में कान्हा भोरमदेव डिवीजन में सक्रिय नक्सलवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हाक फोर्स एवं जिला पुलिस बल द्वारा 19 फरवरी रौंदा,गढ़ी दादर, काटोलदेही क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अनधुंधा फायरिंग कर दी।
पुलिस बल द्वारा जवाबी फायरिंग किये जाने के दौरान 4 हार्डकोर महिला नक्सलियों को जिन पर 60 लाख रुपये से भी अधिक का इनाम घोषित किया गया था को मार गिराया। मृतक महिला नक्सलियों की पहचान आशा निवासी दक्षिण बस्तर, शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता निवासी पेन्टा, रंजीता जिला कोण्डागांव तथा लख्खे मरावी जिला सुकमा बताई गयी
पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता में पूरी जानकारी देते हुए घटना से अवगत कराया, मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले जिनकी सीआरपीएफ हाक फोर्स तथा जिला पुलिस बल द्वारा संघन तलाश की जा रही है। नक्सली आशा के विरूद्ध मध्यप्रदेश में 16 अपराध दर्ज है तथा रंजीता के अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है। सरिता के विरुद्ध मध्यप्रदेश में 13 अपराध दर्ज है अन्य राज्यों से अपराधों की जानकारी ली जा रही है। लख्खे मरावी के विरुद्ध दर्ज अपराधों की जानकारी ली जा रही है।
(Story By : Sudhir Tamrakar, Balaghat)
Edit By: TNI News Desk